राजस्थान पुलिस का एक और कारनामा पहले तस्कर से 10लाख की फिरौती ली फिर उसे खुद ही भगा दिया
राजस्थान पुलिस का एक और कारनामा पहले तस्कर से 10लाख की फिरौती ली फिर उसे खुद ही भगा दिया

राजस्थान पुलिस का एक और कारनामा पहले तस्कर से 10लाख की फिरौती ली फिर उसे खुद ही भगा दिया
सिरोही
पुलिसकर्मियों की हत्या तक करने से गुरेज नहीं करने वाले डोडा-पोस्त तस्करों को पुलिस ही शह दे रही है। ताजा मामला सिरोही से जुड़ा सामने आया है। यहां जालोर बॉर्डर से सटे बरलूट थाना पुलिस पर डोडा-पोस्त से भरा वाहन पकडऩे के बाद तस्कर को फरार करवाए जाने में पुलिसकर्मियों पर आरोप लग रहे हैं। इसमें थानाधिकारी भी शामिल बताई जा रही है। आरोप है कि थानाधिकारी ने साठ-गांठ करते हुए तस्कर को फरार होने में मदद की, जिसकी एवज में मोटी रकम लिए जाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि बरलूट पुलिस ने माल पकडऩे के बाद तस्कर फरार हो जाने की सूचना दी थी, लेकिन गोपनीय जानकारी में सामने आया कि थानाधिकारी ने मिलीभगत करते हुए आरोपी को भगाया है। मामले में थानाधिकारी पर दस लाख रुपए की घूस लेने का भी आरोप है। मामला सामने आने के तत्काल बाद ही पुलिस अधीक्षक धर्मेद्रसिंह ने प्रथमदृष्टया थानाधिकारी एवं तीन कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया। साथ ही सिरोही पुलिस उप अधीक्षक मदनसिंह को जांच सौंपी है।