टीकाकरण अभियान में एक और गड़बड़ी आई सामने, 2nd डोज वैक्सीन नहीं लगी लेकिन , एप में दोनों डोज बता रहा ।

टीकाकरण अभियान में एक और गड़बड़ी आई सामने, 2nd डोज वैक्सीन नहीं लगी लेकिन , एप में दोनों डोज बता रहा ।

टीकाकरण अभियान में एक और गड़बड़ी आई सामने, 2nd डोज वैक्सीन नहीं लगी लेकिन , एप में दोनों डोज बता रहा ।
टीकाकरण अभियान में एक और गड़बड़ी आई सामने, 2nd डोज वैक्सीन नहीं लगी लेकिन , एप में दोनों डोज बता रहा ।

सिरोही


टीकाकरण अभियान में एक और गड़बड़ी आई सामने, 2nd डोज वैक्सीन नहीं लगी लेकिन , एप में दोनों डोज बता रहा ।

सिरोही जिले के बुरारी खेड़ा गांव का मामला, इस तरह के कई मामले मिल रहे हैं जिसमें 1st डोज लगाया गया है लेकिन जब 2nd डोज लेने के लिए जाते हैं तब चिकित्सा कर्मचारी वैक्सीन देने से करते हैं इनकार, जब लोगों ने पूछा जवाब तो बताया गया कि आपको दोनों डोज दिए गए हैं लेकिन लोग जानते ही नहीं दूसरे डोज के बारे में , इस तरह की लापरवाही बरत रहा है चिकित्सा विभाग , जब बुरारी खेड़ा के खेता राम देवासी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि 1st डोज उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र उड़वारिया  में पहला डोज लगाया था, उसके बाद में वह सूरत (गुजरात) चला गया , उसके बाद उन्होंने सूरत में वैक्सीन लगवाने गया तब वहां के कर्मचारियों ने बताया कि आपके इस दोनों डोज लग चुके हैं तब  यह बात चुनकर दंग रह गए , विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही लोगो पर भारी पड़ सकती है एक तरफ प्रशासन अलर्ट मोड़ पर, वहीं दूसरी तरफ भारी लापरवाही बरत रहे चिकित्सा विभाग के अधिकारिय।