भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई एक ही दिन में 3 जनों को धर दबोचा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई एक ही दिन में 3 जनों को धर दबोचा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई एक ही दिन में 3 दिन जनों को धर दबोचा
जालौर के भीनमाल में जोधपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई
20 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रेप
भीनमाल, जालौर
दुर्ग सिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर द्वारा भीनमाल में कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील माथुर पुत्र अमृतलाल माथुर सेवानिवृत्त सहायक अभियंता स्वास्थ्य विभाग जालौर, कुंदन सुथार पुत्र लाची राम सुथार अकाउंटेंट स्वास्थ्य विभाग जालोर व प्रकाश संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर स्वास्थ्य विभाग जालौर के विरूद्ध एसीबी ने कार्यवाही की है। परिवादी राजू सिंह को वर्ष 2015 में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जालौर के वर्क आर्डर के तहत ग्राम पांथेडी में आवासीय क्वार्टर पीएससी भवन बनाए थे। जिसका अंतिम बिल पेश करके कार्य की एनओसी प्राप्त कर ली गई थी। उक्त कार्य का टेंडर करीब 85 लाख रुपए का था। जिसमें से करीब ₹65 लाख का कार्य करवाया गया था। उसके बाद वर्ष 2017 में कार्य पूर्ण करवाया जाकर लागत राशि के बिल पास करवाए गए। उक्त टेंडर के कार्य राशि का 10% सिक्योरिटी डिपॉजिट करीब 6.50 लाख रुपए विभाग में जमा थे। परिवादी राजू सिंह की राशि रिलीज करने के बदले में सुनील माथुर सहायक अभियंता को भीनमाल में आज कार होटल के सामने परिवादी राजूसिंह से ₹15000 स्वयं के व ₹5000 अकाउंटेंट कुंदन सुथार स्वास्थ विभाग जालौर के लिए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई की भनक लगने से अकाउंटेंट कुंदन सुथार मौके से फरार हो गया। जिसके दस्तयाब की कार्रवाई जारी है। तथा संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर प्रकाश को दस्तयाब करवाया गया है। जिसे पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।