बाबा साहब की प्रतिमा को तोडने के आरोपी गिरफ्तार, विधायक कोष से नयी प्रतिमा लगाने की घोषणा
बाबा साहब की प्रतिमा को तोडने के आरोपी गिरफ्तार, विधायक कोष से नयी प्रतिमा लगाने की घोषणा

बाबा साहब की प्रतिमा को तोडने के आरोपी गिरफ्तार, विधायक कोष से नयी प्रतिमा लगाने की घोषणा
विधायक लोढा व पुलिस अधीक्षक से बातचीत के बाद धरना खत्म, बाबा साहब की प्रतिमा को तोडने के आरोपी गिरफ्तार, विधायक कोष से नयी प्रतिमा लगाने की घोषणा
सिरोही
सिरोही विधायक संयम लोढा ने कहां कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन से मानव जाति युग युग तक प्रेरणा लेती रहेगी। उन्होने कहां कि गैर बराबरी के खिलाफ संघर्ष के महानायक है। उनके संबंध में जो लोग अवांछनीय हरकत करते है उनमें समझ की कमी है। ऐसे लोगो को भी हमे बाबा साहब के योगदान से अवगत कराकर उनके दिमाग में जो गंदगी है वो दूर करनी होगी। लोढा जावाल के अम्बेडकर सर्किल पर चल रहे धरने में नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहां कि घटना की जिला कांगेस कमेटी के महामंत्री तेजाराम मेघवाल द्वारा जानकारी देते ही उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिये और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव से फोन पर बातचीत की एवं तत्काल उच्च पुलिस अधिकारियों को भेजकर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकालने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया। पुलिस उपाधीक्षक तत्काल मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी गाडी के संबंध में तय तक जाकर जानकारी जुटाई गई। पुलिस ने साइबर विशेषज्ञ के साथ लगातार प्रयास किये और गाडी की पहचान की गई। पुलिस टीम ने सूत्रो के जरिये जानकारी का विस्तार किया और घटना में शामिल लोगो की जानकारी जुटाई। प्राप्त की गई जानकारी की प्रमाणिकता जांचने के बाद घटना में शामिल लोगो की पहचान हो पायी और उन्हें मुकदमें में नामजद किया गया। लोढा ने कहां कि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने स्वयं मामले की मॉनिटरिंग करते हुए अलग अलग दल का गठन किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किये। यह पता चलने पर पुलिस अपराधियों के संबंध में जानकारी हासिल कर चुकी है, अपराधी अन्य जिलो में जाकर छुप गये। पुलिस ने जालोर, जोधपुर, जैसलमेर आदि जिलो तक प्रयास जारी रखे जिसके कारण मामले का पर्दाफाश हो पाया। लोढा ने बाबा साहब की नयी प्रतिमा के लिए विधायक कोष से भी राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहां कि मामले में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बरलूट थाने लाया गया है और सोमवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। यह मामला अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है और पूछताछ के आधार पर जिन लोगो के नाम सामने आयेगे उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। नागरिकों की मांग पर कि शनिवार को हाईवे अवरूद्व करने के संबंध में किसी तरह का कोई मामला दर्ज न हो उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले का यही पटाक्षेप करते है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहां कि एक साथ बरलूट थाना हलके में तीन तीन मामले होने से पुलिस को सभी जगह जुटना पडा, कैलाशनगर में पूर्व प्रधान अचलाराम माली के प्रतिष्ठान पर हमले के तीन माह पुराने मामले का भी अभी खुलासा हुआ और आरोपियों को गिरफ्तार संबंधी कार्यवाही हुई वहीं भूतगांव में बच्चे की हत्या का मामला हुआ जिसमें पुलिस को लगना पडा और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। इसके साथ ही जावाल अम्बेडकर पतिमा खंडित करने के प्रकरण पर भी पुलिस ने अपने पूरे प्रयास किये। यह सबके बाद अम्बेडकर सेवा समिति के सचिव मूलाराम मेघवाल, मेघवाल 22 समाज परगना के सचिव शंकरलाल मेघवाल, अध्यक्ष भीमाराम परमार व जावाल गांव के अग्रणीय नागरिकों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम खोड़, पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह, तहसीलदार नीरजा कुमारी, जावाल गांव के मुलाराम, तेजाराम, गोविंद भाटी, प्रागाराम, रितिक, प्रकाश, छगनलाल, सोमाराम, लुंबाराम, जीवाराम, ईश्वर लाल, रतीलाल, दानाराम, कन्हैयालाल, चिनाराम हिम्मत सुथार,पुनीत अग्रवाल, किशोर पुरोहित,नारायण सुथार, जसवंत सिंह, किशन देवासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे