कलाकारों के सम्मेलन में सिरोही जिले के कलाकार भी होंगे शामिल।
कलाकारों के सम्मेलन में सिरोही जिले के कलाकार भी होंगे शामिल।
सिरोही
कलाकारों के सम्मेलन में सिरोही जिले के कलाकार भी होंगे शामिल।
राजस्थान कलाकार मंच के संस्थापक व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली पहुचे सिरोही जिले के दांतराई गांव में व कलाकारो से मुलाकात कर उन्हें सम्बोधित किया। रंजना शर्मा ने बताया की राजस्थान के कलाकारों का पाली में सम्मेलन आयोजित होने वाला है, जिसके तहत राजस्थान कलाकार मंच के संस्थापक व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली सिरोही जिले के दांतराई गांव पहुंच कर उपस्थित कलाकारो को सरकार से कलाकारों को मिलने वाली सुविधा व मदद के बारे में विस्तार से बताया और राजस्थान का सम्पुर्ण दौरा समाप्त होने के बाद पाली में होने जा रहे बेरोजगार कलाकारो के सम्मेलन की पुरी रूपरेखा कलाकारो को समझाई जिसपर समस्त कलाकारो नें सम्मेलन में भाग लेने की स्वीकृति प्रदान की। इस मौके पर समस्त कलाकारो व आयोजन कर्ता विनोद सिंह राजपुरोहित नें गजेन्द्र सिंह मण्डली का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। कुछ कलाकारो नें गाना बजाना करके भी खुशी का इज़हार किया। सभी कलाकारो को सम्बोधित करते हुए गजेन्द्र सिंह मण्डली ने कहा की अब कलाकारों के हित की सारी योजनाओ का लाभ पुरे राजस्थान के कलाकारों को राजस्थान कलाकार मंच की तरफ से दिलवाया जायेगा।इस मौके पर अभिनेता रमेश कुमार जी दर्जी, गायक प्रवीण कुमार जी शिवगंज, गायक विनोद सिंह जी राजपुरोहित, शिवलाल जी चौहान कालंद्री बाबूलाल जी माली आसावा, प्रवीण जी सुर्यवंशी, चेतन भारती जी , अमृतकुमार जी संत, नितिश कुमार जी आवाड़ा, बालकदास जी पुजारी जी , नन्दकिशोर जी , दिनेश कुमार जी , कृष्ण चेकला जी , दुर्गा कुमारी जी , देवेन्द्र कुमार जी , मुकेश कुमार जी , अर्जुन सोमता जी , विपुल वरमाण जी , खुशाल सिंह जी राजपुरोहित आदि कई कलाकार उपस्थित थे।