बीच सड़क हथौड़े से हमला किया,थप्पड़ मारने का लिया बदला,दो आरोपी गिरफ्तार

बीच सड़क हथौड़े से हमला किया,थप्पड़ मारने का लिया बदला,दो आरोपी गिरफ्तार

बीच सड़क हथौड़े से हमला किया,थप्पड़ मारने का लिया बदला,दो आरोपी गिरफ्तार
एक ने हथौड़ा तो दूसरे ने लोहे की रॉड से किया हमला।

फरीदाबाद

बीच सड़क हथौड़े से हमला किया,थप्पड़ मारने का लिया बदला,दो आरोपी गिरफ्तार

एक साल पहले हरियाणा के फरीदाबाद में भाई को थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए आरोपियों ने बीच सड़क एक युवक पर हथौड़े और रॉड से हमला कर दिया।युवक  को हथौड़ा मारकर अधमरा कर दिया। लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की,लेकिन हमलावार उसके पैरों पर ताबड़तोड़ वार करते रहे।एक निजी अस्पताल में  घायल युवक को भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार है।आरोपियों की पहचान फतेहपुर चंदीला गांव निवासी ललित और प्रदीप के रूप में हुई है।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज
DSP नितीश अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित मनीष ने साल 2020 में आरोपी प्रदीप के भाई योगेश के साथ थाना एनआईटी के एरिया में मारपीट की थी।शिकायत एनआईटी थाना में दर्ज है। रंजिश का बदला लेने के लिए कार सवार आरोपी सचिन, ललित और प्रदीप ने मिलकर सोमवार को बड़खल झील के पास मनीष पर हमला किया।हमलावरों के खिलाफ एनआईटी थाना पुलिस ने हत्या के कोशिश, हवाई फायरिंग करने समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी सचिन अभी पकड़ में नहीं आ पाया है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी है।