अवैध 94 हुक्के व 160 पैकेट तम्बाकू युक्त फ्लेवर सहित अन्य हुक्का सामग्री जब्त वह धवल कल्पेश जोशी गिरफ्तार

अवैध 94 हुक्के व 160 पैकेट तम्बाकू युक्त फ्लेवर सहित अन्य हुक्का सामग्री जब्त वह धवल कल्पेश जोशी गिरफ्तार
उदयपुर शहर में चलाए जा रहे अवैध हुक्का बार की रोकथाम हेतु सूचना पर उदयपुर शहर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशों की पालना में डी एस टी टीम व थाना सुखेर की संयुक्त कार्यवाही में 94 हुक्का वह 160 पैकेट तंबाकू युक्त फ्लेवर तथा पाइप व कोयला सहितअवैध हुक्का बार संचालक धवल गिरफ्तार
सूचना पर उदयपुर जिले में अवैध हुक्का बार संचालक सुखेर थाना क्षेत्र
न्यू केशव नगर स्थित द ग्रास रूम केफे से धवल शर्मा पुत्र हरीश शर्मा निवासी 15 ए बाहुबली कॉलोनी पुलिस थाना कोतवाली जिला बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया तथा कैफे से 17 हुक्का तथा पाइप व तंबाकू युक्त फ्लेवर व कोयले के पैकेट जप्त किए वहीं धवल से पूछताछ में जानकारी मिली कि न्यू भोपाल पूरा क्षेत्र में एक मकान में कल्पेश जोशी नाम का व्यक्ति भी बड़ी संख्या में हुक्का व फ्लेवर युक्त तंबाकू व सामग्री रखता है वह सप्लाई करता है इस जानकारी पर बताए गए स्थान पर दबिश में कल्पेश जोशी नाम के व्यक्ति को उपस्थित पाया तथा वहां से कुल 76 हुक्के 60 पाइप 160 हुक्के में प्रयोग होने वाली तंबाकू फ्लेवर के पैकेट तथा 32 पैकेट फिल्टर व 3 कोयले के पैकेट बरामद किए कल्पेश जोशी पुत्र नारायण लाल जोशी उम्र 35 वर्ष थाना सदर जिला बांसवाड़ा का निवासी है