शकुंतला टेलर को आवाज न्यूज़ 24×7 परिवार ने किया सम्मानित*
*शकुंतला टेलर को आवाज न्यूज़ 24×7 परिवार ने किया सम्मानित*
*बाड़मेर ब्यूरो /सुरेंद्र सिंह चान्देसरा*
आवाज न्यूज़24×7 परिवार द्वितीय वार्षिक उत्सव व प्रतिभा पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया ,इस स्वर्णिम अवसर पर परिवार, समाज ,व, राष्ट्रीय निर्माण में अपना अतुल्यनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, इस स्वर्णिम अवसर पर किशनगढ़ अजमेर की
शकुंतला टेलर(लेखिका एवं समाज सेविका )को
कोविड-19 के दौरान निशुल्क मास्क वितरण व उनके उत्कृष्ट लेखन के लिए दिनांक 3 अप्रैल 2022 को प्रेस क्लब नारायण सिंह सर्किल जयपुर में
आवास न्यूज़ परिवार की तरफ से बालमुकुंद जी महाराज
(हाथोंज धाम जयपुर) एवं पुष्पा माई (महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा) उद्योगपति रोहित के कर कमलों द्वारा शकुंतला टेलर को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर
विशिष्ट अतिथि
डॉ महेश जोशी (मंत्री पी एच डी एम भूजल विभाग )
प्रताप सिंह खाचरियावास (खाद्य मंत्री राजस्थान सरकार)
मुनेश गुर्जर (महापौर हेरिटेज
डॉक्टर सौम्या(महापौर ग्रेटर) उपस्थित रहे।