जागरूकता अभियान - मतदाता सूची में नाम जुड़ावए   

जागरूकता अभियान - मतदाता सूची में नाम जुड़ावए   

जागरूकता अभियान - मतदाता सूची में नाम जुड़ावए   

गुडामालानी (बाड़मेर) । चुनाव आयोग के आह्वान पर 18 वर्ष के शत प्रतिशत युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के सघन अभियान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार बूथ लेवल अधिकारी घर घर जाकर युवाओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए फार्म नं 6 में आवेदन ले रहे हैं । बहुत से जागरुक मतदाता ऑनलाइन एप के जरिए आवेदन कर रहे हैं । गुडामालानी उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी ने लोकतंत्र में मतदान की महत्ता को बताते हुए कहा की युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रशासन द्वारा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बताया जा रहा है रविवार को प्रत्येक बूथ लेवल स्तर पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची मैं नाम जुड़वाने व संशोधन करवाने का विशेष अभियान रहेगा । ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस अभियान में भाग लेकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं ।