भाजपा के खिलाफ अब आज़ाद समाज पार्टी कर रही धारदार वार

भाजपा के खिलाफ अब आज़ाद समाज पार्टी कर रही धारदार वार

भाजपा के खिलाफ अब आज़ाद समाज पार्टी कर रही धारदार वार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सभी पार्टियों का हमलावर रुख जारी है। जहां पहले चरण के मतदान में अब केवल आठ दिनों का वक्त बचा है, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ निशाना साधते हुए एक पक्ष साझा कर संगीन आरोप लगाए हैं। देसी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर बुधवार को आज़ाद ने एक पत्र की प्रतिलिपि साझा की, जिसमें उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से उत्तर प्रदेश पुलिस के बिकाऊ होने की बात कही है। इतना ही नहीं, उन्होंने अधिकारियों के तबादले का आग्रह भी किया है।

इस पत्र को साझा करने से पहले आज़ाद ने कू ऐप पर कहा है, "मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर तैनात गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग, निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने हेतु तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करें!! चुन-चुन कर मुख्यमंत्री ने भाजपा के रिश्तेदारों तथा एक जाति विशेष के अधिकारी वोटरों को धमकाने के लिए नियुक्त किए हैं! मैं चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु उनके तबादले का आग्रह करता हूं। @ECISVEEP @ceoup"

इन विभागों को लिखा है पत्र

चंद्र शेखर आज़ाद ने गोरखपुर में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण के संदर्भ में मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश, उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है,

“आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि जिला गोरखपुर (उ.प्र.) सदर विधानसभा (322) से वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसलिए इस संदर्भ में चुनाव आयोग को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।”