बीजेपी नेताओं की खुल गई पोल 1 माह बीत जाने के बावजूद रोड ऐसी की ऐसी झूठी वाहवाही लूट कर चल पड़े नेताजी
बीजेपी नेताओं की खुल गई पोल 1 माह बीत जाने के बावजूद रोड ऐसी की ऐसी झूठी वाहवाही लूट कर चल पड़े नेताजी

बीजेपी नेताओं की खुल गई पोल 1 माह बीत जाने के बावजूद रोड ऐसी की ऐसी झूठी वाहवाही लूट कर चल पड़े नेताजी
जालोर
आंदोलन के सहारे वाहवाही लूटने वाले बीजेपी के नेताओं की पोल खुलनी शुरू हो गई है। सांकरणा में धरने पर बैठे आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित की देखा देखी में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग व बीजेपी नेता बाबूलाल मेघवाल ने भी 6 अक्टूबर को भागली टोल नाके पर धरना शुरू किया था। वजह कुछ भी रही होगी लेकिन कुछ दिन बाद यह कहते हुए धरना समाप्त कर दिया गया था कि रोड का कार्य शुरू हो गया है और जल्दी रोड पूरी नई बन जाएगी, इस कारण भागली टोल कम्पनी ने टोल वसूलना शुरू कर दिया। 10 दिन चले इस धरने में नेताओं ने जनता से खूब वाहवाही लूटी, लेकिन वर्तमान की स्थिति में इस रोड का कोई सुधार नहीं हुआ है और टोल कंपनी भी पूरी तरह से टोल वसूली कर रही है। बागरा से लेकर रामसीन तक इस रोड की हालत बदहाल है। जगह जगह गड्ढे पड़े हुए है। नेताओं ने अपनी राजनीति चमका ली, लेकिन सड़क की सूरत नहीं चमकी। टूटी फूटी रोड का जनता टोल चुकाने को मजबूर है। अब देखना यह है कि इस रोड को टोल कंपनी सुधारेगी या फिर नेताओं को अपनी राजनीति चमकाने के लिए फिर से सड़क पर आना पड़ेगा।