बी एन कन्या का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम "मयूरी" का हुआ रचनात्मक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ रंगारंग आगाज

उदयपुर, 19 दिसम्बर, 2022। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई का वार्षिक सांस्कृतिक आयोजन मयूरी-2022 का विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ रंगारंग आगाज हुआ

बी एन कन्या का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम "मयूरी" का हुआ  रचनात्मक  और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ रंगारंग आगाज
बी एन कन्या का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम "मयूरी" का हुआ रचनात्मक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ रंगारंग आगाज
 
 
उदयपुर, 19 दिसम्बर, 2022। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई का वार्षिक सांस्कृतिक आयोजन मयूरी-2022 का विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ रंगारंग आगाज हुआ । सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में रिजनल इवेंट के साथ फैशन शो मुख्य आकर्षण था । इसके अलावा गीत व नृत्य प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी उल्लास और उमंग के साथ प्रस्तुतियां दी गई। कोरोना महामारी के बाद इस वर्ष मनाये जाने वाले सांस्कृतिक आयोजन को लेकर छात्राओं में विशेष उत्साह है। 
मयूरी के तहत नेल आर्ट, टेटू मेकिंग, हेयर स्टाइल, मेकअप व एथेनिक ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें छात्राओं ने उत्साह से भाग लेकर विभिन्न रूपों में कलाकृतियों का सृजन किया व अपनी सौन्दर्यात्मक अभिरुचि को व्यक्त किया। अधिष्ठाता डॉ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया ने प्रतिभागियों के कलात्मक कौशल की सराहना की और निरन्तर अभ्यास के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता समन्वयक डॉ. कंचन राठौड़ ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिता में क्रमशः नेल आर्ट में प्रथम अश्विनी लो-सजय़ा, द्वितीय परिधि श्रीमाली, तृतीय यशस्वी सोनी रही।
टेटू मेकिंग में प्रथम रविशा खान, द्वितीय रचना शर्मा, तृतीय राज लक्ष्मी चूण्डावत, हेयर स्टाइल में प्रथम दीपिका राजपूत, द्वितीय आफरीन खान, तृतीय रशिका वाघेला, मेकअप प्रतियोगिता में प्रथम इंतिशा खान, द्वितीय टीना गोस्वामी, तृतीय दृष्टि गौड़ व ऐथेनिक ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम आफरीन खान, द्वितीय परिधि श्रीमाली, व तृतीय राजलक्ष्मी चूण्डावत रही। मयूरी - उत्सव 2022 की संयोजक डॉ माधवी राठौड़ ने बताया कि मयूरी कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

(डॉ देवेन्द्र सिंह सिसोदिया)
अधिष्ठाता