बीएन संस्थान में जनरल विपिन रावत और स्व.तन सिंह को पुण्यतिथि पर चित्रात्मक भावांजलि अर्पित
BN Sansthan General Vipin Rawat Swatan Singh

बीएन संस्थान में जनरल विपिन रावत और स्व.तन सिंह को पुण्यतिथि पर चित्रात्मक भावांजलि अर्पित
भूपाल नोबल्स संस्थान के 100 वर्ष की वर्षगांठ के उपलक्ष में आज भूपाल नोबल्स पीजी महाविद्यालय में संचालित दृश्य कला द्वारा देश के प्रथम सीओडी जनरल विपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि और स्व. तन सिंह ली 43 वीं पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि बीएन विश्वविद्यालय के रजिस्टार परबत सिंह राठौड़ द्वारा चित्रांजलि वंदन किया गया। महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ रितु तोमर ने बताया दृश्य कला विभाग की सह आचार्य डॉ कंचन राणावत के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। पूज्य तन सिंह एक भारतीय राजनेता, व लेखक थे। वे दो बार सांसद और दो बार राजस्थान विधानसभा से सदस्य रह चुके थे उन्होंने श्री क्षत्रिय युवक संघ नामक संस्था की स्थापना की जो राजपूत समाज के बालक-बालिकाओं में संस्कार निर्माण का कार्य करती हैं।उनके विभिन्न रूपों का चित्रांकन किया गया। इस अवसर पर, सह छात्र कल्याण अधिष्ठाता गिरधर पाल सिंह, डॉ मनीषा शेखावत, डॉ हेमेंद्र सिंह शक्तावत, डॉ पंकज आमेटा, लेफ्टिनेंट डॉ शैलजा राणावत, डॉ टीना जैन इसमें भाग लेने वाले छात्र छात्राए सोनाली राणावत, प्रेक्षा खंगारोत, दीपक सालवी सत्यदीप राठौर, दिव्या सुथार, राधिका बवेजा, ईश्वर औचित्, दिनेश व गरिया, सागर सुमित मंडल आदि थे। कला के अन्य पहलुओं पर भी इस अवसर पर प्रकाश डाला गया। यह जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी और भारत के प्रथम चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टॉफ जनरल विपिन रावत की जीवनी पर भी प्रकाश डाला गया।