बाबाधाम 5 लाख वर्गफीट में फैला, 3 यात्री सुविधा केंद्र,13 प्वाइंट्स में जानें श्रद्धालुओं के लिए क्या है खास

बाबाधाम 5 लाख वर्गफीट में फैला, 3 यात्री सुविधा केंद्र,13 प्वाइंट्स में जानें श्रद्धालुओं के लिए क्या है खास

बाबाधाम 5 लाख वर्गफीट में फैला, 3 यात्री सुविधा केंद्र,13 प्वाइंट्स में जानें श्रद्धालुओं के लिए क्या है खास
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम

वाराणसी
बाबाधाम 5 लाख वर्गफीट में फैला, 3 यात्री सुविधा केंद्र,13 प्वाइंट्स में जानें श्रद्धालुओं के लिए क्या है खास


13 दिसंबर को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे।मंदिर के मूल स्वरूप को  5 लाख 27 हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्रफल में  विकसित किया गया है।800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत में इसे विकसित किया गया है।पहले तंग गलियों में स्थित जिस विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं होती थी,अब सुकून के साथ श्रद्धालु समय गुजार सकेंगे। यहां 2 लाख श्रद्धालु खड़े होकर दर्शन-पूजन कर सकेंगे।सावन के सोमवारों, महाशिवरात्रि के दौरान शिव भक्तों को दिक्कत नहीं होगी।

श्रद्धालुओं के लिए क्या है खास

  • श्रद्धालु जलासेन घाट, मणिकर्णिका और ललिता घाट पर गंगा स्नान कर सीधे बाबा धाम में प्रवेश कर सकेंगे।
  • सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए दो मंजिला इमारत  है।
  • बाबा धाम के 3 यात्री सुविधा केंद्रों में श्रद्धालुओं को अपना सामान सुरक्षित रखने, बैठने और आराम की सुविधा मिलेगी।
  • श्रद्धालुओं के लिए योग और ध्यान केंद्र के रूप में वैदिक केंद्र को स्थापित किया गया है।
  • एक साथ 150 श्रद्धालु बैठकर बाबा विश्वनाथ का प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। 
  • धार्मिक पुस्तकों का नया केंद्र स्पिरिचुअल बुक सेंटर होगा।
  • 100 कदम की दूरी पर महाश्मशान मणिकर्णिका है।
  • पूरे धाम क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
  • प्रवेश के लिए 4 विशालकाय द्वार बनाए गए हैं।
  • वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट शॉप, हस्तशिल्प के सामान की दुकानें और फूड कोर्ट भी बनाए गए हैं।
  • आपातकालीन चिकित्सा सुविधा से लेकर एंबुलेंस तक की व्यवस्था रहेगी।
  • रैंप और एस्कलेटर की अत्याधुनिक सुविधा धाम में उपलब्ध है।
  • महादेव के प्रिय रुद्राक्ष, बेल, पारिजात के पौधों के साथ ही अशोक के पेड़ और तरह-तरह के फूल धाम परिसर में लगाए जा रहे हैं।