रविन्द्र सिंह भाटी का बागोड़ा में जगह जगह हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत

रविन्द्र सिंह भाटी का बागोड़ा में जगह जगह हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत

रविन्द्र सिंह भाटी का बागोड़ा में जगह जगह हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत

छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी पहुंचे बागोड़ा लोगो का प्यार स्नेह देख अभिभूत हुए भाटी, भाटी ने आशापुरी माताजी के किये दर्शन

बागोड़ा । जयनारायण विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी के बागोड़ा आगमन पर जगह जगह स्वागत किया गया । भाटी का आशापुरा गेस्ट हाउस पर भैरू सिंह ने साफा पहनाकर व सरपंच प्रतिनिधि मदनसिंह ओर से माल्यार्पण कर अभिनंदन किया किया । इस दौरान काफी संख्या में पहुंचे छात्र व कार्यकर्ताओं ने भी माला पहनाकर स्वागत किया । छात्रसंघ अध्यक्ष निकटवर्ती दादाल में धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच रहे थे । भाटी ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि जो प्यार व स्नेह मिला है में उससे अभिभूत हूँ व जीवन भर इस स्नेह के लिए आभारी हूँ राजस्थान के आम छात्र के हर संघर्ष में उनके साथ खड़ा हूँ! इस दौरान कस्बे के आशापुरा मन्दिर पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से छात्रसंघ अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया । इस दौरान विजयसिंह दहिया, देवीसिंह, जालमसिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे । वही टीवीएस शोरूम पर संचालक दीप सिंह की ओर से भी अभिनंदन किया गया ।