पूर्व राजस्व मंत्री चौधरी ने कृषि महाविद्यालय के छात्रों से किया संवाद* *बायतु विधायक हरीश चौधरी ने किया डिजिटल क्लास रूम का अवलोकन* 

पूर्व राजस्व मंत्री चौधरी ने कृषि महाविद्यालय के छात्रों से किया संवाद*  *बायतु विधायक हरीश चौधरी ने किया डिजिटल क्लास रूम का अवलोकन* 

*पूर्व राजस्व मंत्री चौधरी ने कृषि महाविद्यालय के छात्रों से किया संवाद*

*बायतु विधायक हरीश चौधरी ने किया डिजिटल क्लास रूम का अवलोकन* 

*बायतु:-* पूर्व राजस्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के अधीनस्थ कृषि महाविद्यालय, बायतु के अंतर्गत चल रहे शैक्षणिक कार्य एवं व्याखान-कक्ष के डिजिटल स्वरूप का अवलोकन किया। इस दौरान चौधरी ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और छात्रों ने अपने विचार खुलकर चौधरी के समक्ष रखें। इससे पहले उन्होंने कृषि महाविद्यालय के व्याख्यान कक्ष में फ़र्नीचर एवं प्रोजेक्टर हेतु विधायक कोष से पाँच लाख रूपये स्वीकृत किए थे। उक्त विधायक कोष द्वारा महाविद्यालय में फ़र्नीचर एवं प्रोजेक्टर इत्यादि की व्यवस्थाओं को देखकर हरीश चौधरी ने अधिष्ठाता प्रोफेसर उम्मेद सिंह एवं अन्य स्टाफ़गण की प्रशंसा की एवं चौधरी ने कहा कि आगामी पीढ़ियों एवं बाड़मेर क्षेत्र के कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि के लिए यह संस्थान एक वरदान साबित होगा। उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कार्मिंकों के साथ चर्चा की और संदेश दिया कि कृषि महाविद्यालय यहाँ की जलवायु के अनुसार शोध कार्य कर किसानों की समस्याओं का निवारण करने में मददगार साबित होगा। हरीश चौधरी ने अध्ययनरत विद्यार्थियों को संदेश दिया कि योग्य बने एवं अपने आप पर विश्वास रखे। कार्यक्रम के दौरान प्रो॰ सिंह ने कृषि शिक्षा के महत्व एवं विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया। इस कार्यक्रम के दौरान बायतु प्रधान सिमरथा राम चौधरी, बायतु चिमनजी सरपंच गोमाराम चौधरी एवं विद्यार्थी व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।