वैलेंटाइन डे के विरोध स्वरूप बजरंग सेना का कार्डों की होली जलाकर विरोध
वैलेंटाइन डे के विरोध स्वरूप बजरंग सेना का कार्डों की होली जलाकर विरोध
वैलेंटाइन डे के विरोध स्वरूप बजरंग सेना का कार्डों की होली जलाकर विरोध
वैलेंटाइन डे के विरोध स्वरूप आज बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा पुराने पुलिस कंट्रोल रूम सूरजपोल स्थित चौराहे पर वैलेंटाइन डे के कार्डों की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया एवं इसी अवसर पर पुलवामा हमले में हमारे वीर सैनिक शहीद हुए हैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर बजरंग सेना मेवाड़ के प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार, संभागीय अध्यक्ष सुनील कालरा, संभागीय मंत्री दीपक मेनारिया, रणजीत खोखर, महानगर अध्यक्ष बसंती देवी वैष्णव, महानगर महामंत्री ऋषभ सिंह गहलोत, रणछोड़ लाल जोशी, महानगर मंत्री सुरेश टहलरामानी, वीणा राजगुरु ,प्रमिला खटीक, कुसुमलता सुहालका, ज्योति सालवी, बलीचा धाम मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, गंगा कुमारी मीणा, आशा मीणा, नारंग दास वैष्णव ,मानसी खटीक सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे
सादर प्रेषित
गिरिराज सिंह सांखला