बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा का तबादला , दीपक भार्गव होंगे नए एसपी बाड़मेर !

बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा का तबादला , दीपक भार्गव होंगे नए एसपी बाड़मेर !

बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा का तबादला , दीपक भार्गव होंगे नए एसपी बाड़मेर !

बाड़मेर

 बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा का तबादला , दीपक भार्गव होंगे नए एसपी बाड़मेर ! 

देर रात कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेश के 39 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा का तबादला श्रीगंगानगर किया गया है। वहीं एसओजी जयपुर के एसपी दीपक भार्गव को बाड़मेर एसपी लगाया गया है। आईपीएस के 2011 बैच में पदोन्नत हुए भार्गव पाली व कोटा में एसपी रह चुके हैं। एसपी के रूप में भार्गव की पहली नियुक्ति पाली में की गई। 27 नवंबर 1968 को जयपुर में जन्मे भार्गव बीएससी व एमए हैं। इनके पिता केएन भार्गव 1964 बैच के रिटायर्ड आईएएस हैं।देर रात 39 IPS का तबादला,बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का श्रीगंगानगर हुआ तबादला,दीपक भार्गव होंगे बाड़मेर के नए पुलिस कप्तान,
बाड़मेर में 19 माह तक कार्यकाल रहा आनंद शर्मा का,कोविड की दूसरी लहर में बाड़मेर में रहा बेहतरीन सुपरविजन,लूट,गैंगरेप एव महिला अत्याचार मामलों में रही बेहतरीन मॉनिटरिंग,IPS दीपक भार्गव पाली,कोटा शहर,चितौड़गढ़ व एसओजी जयपुर में रह चुके पदस्थापित।