बच्चों को तालीम दिलाकर मुल्क की तरक्की में भागीदार बनें- शाले मोहम्मद
बच्चों को तालीम दिलाकर मुल्क की तरक्की में भागीदार बनें- शाले मोहम्मद
बच्चों को तालीम दिलाकर मुल्क की तरक्की में भागीदार बनें- शाले मोहम्मद
मंत्री ने बाड़मेर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी
बाड़मेर/जैसलमेर
अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद बुधवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री ने बरियाड़ा, जोरनाड़ा, हकीम की बस्ती, सोढानियों की ढाणी, भाडखा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के उर्स में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ें। हर गांव ढाणी में सरकार ने स्कूल खोले हैं। कल ही स्कूल क्रमोन्नत हुए हैं। सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। अपने बच्चों को स्कूल, राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों में नामांकन करवाकर तालीम दिलाएं। तालीम के बिना तरक़्क़ी संभव नहीं है। बचियों कि लिए अलग से स्कूल एवं मदरसों का संचालन किया जा रहा है। बालकों के साथ-साथ बालिकाओं की तालीम पर विशेष ध्यान दें। बालिकाओं के सपनों को पंख दें, ताकि देश की आधी आबादी मुख्य धारा में आकर देश के विकास में भागीदारी निभा सकें। इस दौरान खान फकीर रोहिली, एलियास फकीर, हुसैन फकीर, दीनू फकीर, गनी मोहम्मद सुमरो, गुलाम मोहम्मद नेगरड़ा, गाजी खान मेहर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान सहित विभिन्न अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।आमजन की परिवेदनाएं सुनी, त्वरित समाधान का दिलाया भरोसा; जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन की परिवेदनाएं समय पर निस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है। त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्थाएं की है ताकि समय पर समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।