राजस्थान में गैस सिलेंडर से फिर लगी आग

राजस्थान में गैस सिलेंडर से फिर लगी आग

बाड़मेर: घरेलू गैस सिलेंडर से होटल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, सारा सामान जलकर राख


बाड़मेर
होटल में आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी, पाया आग पर काबू।
भूंगरा गैसकांड में अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है लेकिन बाड़मेर प्रशासन हादसे से कोई सबक लेता नहीं दिख रहा है। प्रशासन दावे कर रहा है कि होटल संचालकों व गैस एजेंसियों के साथ मीटिंग कर घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग नहीं लेने को कहा है, लेकिन प्रशासन के दावों की पोल न्यू केके होटल किचन में लगी आग ने खोल दी। होटल में धड़ल्ले से घरेलू गैस का उपयोग भी हो रहा था। फिर टंकियों को छुपा भी लिया गया। ग़नीमत यह रही कि गैस टंकियों में आग नहीं लगी, इससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं, होटल में नाबालिग बच्चों से मजदूरी भी करवाई जा रही है। आग फैलने से पहले ही फायरबिग्रेड की मदद से आग काबू पा लिया गया है।

होटल किचन में गर्म तेल में तड़का देने के दौरान लगी आग, घरेलू गैस सिलेंडर का हो रहा था उपयोग, गनीमत रही सिलेंडर में आग नहीं लगी।

दरअसल, बाड़मेर शहर से निकलने वाले नेशनल हाईवे सर्विस लाइन न्यू केके होटल के किचन में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। होटल में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होने के साथ नाबालिग बच्चों से भी काम करवाया जा रहा था। आग फैलती इससे पहले नाबालिग व कर्मचारियों ने गैस टंकियों को बाहर निकाल लिया गया।

सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया। शहर सहित जिले भर में घरेलू गैस का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। सोमवार को हाइवे पर केके होटल कीचन में सब्जी बना रहे थे। इस दौरान गर्म तेल मे तड़का देने के दौरान तेल उछला और आग लग गई। कर्मचारियों ने पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। वहीं कर्मचारियों ने आनन-फानन में उपयोग में ले रहे घरेलू गैस टंकियों को बाहर निकाला। होटल में नाबालिग मजदूरी करता हुआ भी नजर आया।

प्रशासन दावें कर रहा है कि मीटिंग में घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग में नहीं ले रहे, लेकिन होटल किचन में आग लगने पर खुली पोल।

16 साल का नाबालिग कर रह था मजदूरी

नाबालिग से जब पूछा कि होटल में काम करता है तो उसने बताया कि 15 दिनों से काम कर रहा हूं 6 हजार रुपए सैलरी देते है। गर्म तेल में फ्राई कर रहा था अचानक आग लग गई। तीन सिलेंडर को बाहर लेकर आए।

फायर मैंन ने कहा- घरेलू गैस के सिलेंडर खुले थे

नगर परिषद फायरमैंन डूंगराराम कहना है कि सूचना मिली न्यू केके होटल कीचन में आग लगी इस पर फायर बिग्रेड लेकर होटल पहुंचे। उस आग लगी हुई थी। होटल कर्मचारियों ने बताया कि सब्जी की फ्राई करने के दौरान आग लगी है। आए तब सिलेंडर खुले हुए थे। करीब तीन घरेलू गैस सिलेंडर थे।

होटल संचालक ने गैस सिलेंडर को छुपा दिया। गनीमत यह रही कि सिलेंडर में आग नहीं लगी बड़ा हादसा टल गया।

होटल संचालक की सफाई

होटल संचालक का कहना है कि किचन में बच्चे काम कर रहे थे। गर्म तेल में तड़का लगाने के दौरान आग लग गई। किचन में थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है। गैस टंकियों को बाहर निकाल दिया था। आग पर काबू पा लिया गया। दो टंकिया कीचन में रखी हुई थी। कॉमिर्शियल यूज करते है लेकिन खत्म हो गई थी इसलिए घरेलू उपयोग में ले रहे है।

बीते वीक हुई थी मीटिंग

भूंगरा गांव में गैसकांड में 35 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने होटल मालिक, गैस एंजेसी सहित कार्मिशियल गैस उपयोग लेने वालों के साथ मीटिंग की और उन्होने हिदायत दी कि घरेलू गैस का उपयोग नहीं करें। प्रशासन के दावों की पोल न्यू केके होटल में आग लगने के बाद खुल गई। होटल में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होने के साथ-साथ नाबालिग बच्चों से भी मजदूरी करवाई जा रही है। प्रशासन कार्रवाई न कर खानापूर्ति करती नजर आ रही है।