बिजली की अघोषित कटौती से लाेग परेशान

बिजली की अघोषित कटौती से लाेग परेशान

बिजली की अघोषित कटौती से लाेग परेशान

बाड़मेर।

बिजली की अघोषित कटौती से लाेग परेशान

सेड़वा, उपखंड के कई गांवों में 24 घंटों में से 20 घंटे अघोषित बिजली कटौती से पीने के पानी सहित अन्य घरेलू कामों के साथ-साथ गर्मी से आमजन के हाल बेहाल हो रहे हैं। सेड़वा क्षेत्र के सोनड़ी, रोहिल्ला, गौड़ा, कारटिया, पाबूबेरी, केकड़, राणासर, जालबेरी, शोभाला दर्शान, गुल्ले की बेरी, सदराम की बेरी, कोलियाना, कितनोरिया, भागभरे की बेरी सहित दर्जनों गांवों में 24 घंटे में से 20 घंटे बिजली कटौती की जा रही है।ग्रामीण भागीरथराम मांजू ने बताया कि ग्राम पंचायत सोनड़ी में पिछले 5 दिनों से प्रतिदिन 20 घंटे विद्युत कटौती की जा रही है, साथ ही किसानों को कृषि के लिए 5 दिनों से लगातार बिजली सप्लाई नहीं होने से पानी समस्या उत्पन्न हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कोई निर्धारित समय से बिजली कटौती का नियम न होने के कारण दिन में एक-एक मिनट के अंतराल में लाइट कट जाती है। 24 घंटे में केवल 2 से 4 घंटे लगभग विद्युत सप्लाई हो रही है। वह भी 10 मिनट से ज्यादा लगातार नहीं चल रही है। इससे आमजन में भारी रोष व्याप्त है।