बाड़मेर: सिणधरी: सड़क किनारे चलते राहगीरों पर बरपा रफ्तार का कहर..!!*

*बाड़मेर: सिणधरी: सड़क किनारे चलते राहगीरों पर बरपा रफ्तार का कहर..!!*
नशे से धुत बोलेरो चालक ने करीब आधा दर्जन लोगों को कुचला, हादसे में 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत, एक मासूम सहित चार लोग घायल, सिणधरी मुख्य बाजार के जीटी टावर के पास की घटना, घटना के बाद आसपास के लोगों की उमड़ी भारी भीड़, पुलिस ने गंभीर घायलों को करवाया भर्ती, शव रखवाये मोर्चरी में, बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने वाहन किया जब्त