पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में फर्जीवाड़ा करने वाले 02 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता
पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में फर्जीवाड़ा करने वाले 02 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता

पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में फर्जीवाड़ा करने वाले 02 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर
दीपक भार्गव, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24.10.2021 को विषेश ऑपरेषन ग्रुप, जयपुर से सूचना प्राप्त हुई कि पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में अभ्यार्थी रविप्रकाष पुत्र ओमप्रकाष खटीक निवासी नेहरू कोलोनी, बालोतरा, महेन्द्रकुमार पुत्र जगराज जीनगर निवासी नेहरू कोलोनी, बालोतरा, उशा सांखला पुत्री मांगीलाल कलाल निवासी मेहता अस्पताल, बालोतरा व रतनलाल पुत्र बुधाराम मेघवाल निवासी मेघवालों का धोरा बालोतरा द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग कर कुटरचित दस्तावेज के आधार पर स्वयं की जगह पर फर्जी (डमी) अभ्यार्थीयों को बिठाकर परीक्षा दिलाई गई है जिसके सम्बन्ध में जांच कर कार्यवाही की जावें। उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व वृताधिकारी बालोतरा के निकट सुपरविजन में उक्त चारों के सम्बन्ध में पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम द्वारा सत्यापन किया गया तो चारों के आवेदन फॉर्म व प्रवेष पत्र पर लगे फोटो कुटरचित व दुसरे फर्जी (डमी) अभ्यार्थीयों के पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा महेन्द्र कुमार व रविप्रकाष सकुनत पर मिलने पर पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब किया गया है। फर्जीवाड़ा में संलिप्त आरोपीगणों के विरूद्ध पुलिस थाना बालोतरा पर धारा 420, 467, 468/120बी भादसं व 3/6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का प्रयोग) अधिनियम 1992 के तहत प्रकरण पंजिबद्ध किया जाकर गिरफ्तार सुदा आरोपीयान से इस शड़यंत्र से जुड़े अन्य आरोपियों के सम्बन्घ में गहन अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार मुलजिमान का विवरण
रविप्रकाष पुत्र ओमप्रकाष खटीक निवासी नेहरू कोलोनी, बालोतरा।
महेन्द्रकुमार पुत्र जगराज जीनगर निवासी नेहरू कोलोनी, बालोतरा।