सफलता की कहानी-दिव्यांग मकाराम को मिला पालनहार का सहारा

सफलता की कहानी-दिव्यांग मकाराम को मिला पालनहार का सहारा

सफलता की कहानी-दिव्यांग मकाराम को मिला पालनहार का सहारा

बाड़मेर,

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बालोतरा पंचायत समिति की जागसा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान दिव्यांग मकाराम को पालनहार योजना से जोड़कर आर्थिक सम्बल प्रदान किया गया।शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी ने बताया कि ग्राम पंचायत जागसा में आयोजित शिविर के दौरान दोनों पैरों से दिव्यांग मकाराम को पूर्व मे पालनहार योजना का लाभ नहीं मिल रहा था, जिसे शिविर में आवेदन करने पर हाथो हाथ कार्यवाही पूर्ण कर पालनहार योजना की स्वीकृति जारी की गई, इससे मकाराम को आर्थिक सम्बल मिल सकेगा।