सफलता की कहानी-62 सह खातेदारों के मध्य कृषि भूमि का हुआ बंटवारा
सफलता की कहानी-62 सह खातेदारों के मध्य कृषि भूमि का हुआ बंटवारा
सफलता की कहानी-62 सह खातेदारों के मध्य कृषि भूमि का हुआ बंटवारा
बाड़मेर,
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को बायतु की जोगासर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान पीरावास माधासर निवासी अचलाराम एवं उनके 61 भाइयों, भतीजे एवं बहनों के मध्य समलाती कृषि भूमि का बटवारा कर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी बायतु जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि आज से 8 दिन पूर्व ग्राम माधासर में आयोजित शिविर के दौरान उक्त खातेदारों द्वारा सहमति बंटवारे हेतु आवेदन किया गया था, परंतु बहुत से सह खातेदारों में सहमति नहीं बनने के कारण बंटवारा नहीं हो सका। तत्पश्चात शिविर प्रभारी द्वारा खातेदारों को बंटवारे से होने वाले फायदों एवं सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई, इसके बाद लगातार राजस्व टीम द्वारा समझाइश की गई। परिणामस्वरूप बुधवार को जोगासर में आयोजित शिविर में आपसी सहमति से अचलाराम एवं अन्य 61 सहखातेदारों के मध्य कृषि भूमि का बटवारा कर राजस्व रिकॉर्ड में अमल बरामद किया जाकर खातेदारों को जमाबंदी नकल प्रदान की गई।