बाड़मेर : गरल गांव में सुमित्रा सेवा संस्थान जोधपुर भरत को फाउंडेशन जिला शाखा बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

*रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन*
*● न्यूज़ रथ मीडिया / रिपोर्टर-- जगदीश दहिया.*
बाड़मेर : गरल गांव में सुमित्रा सेवा संस्थान जोधपुर भरत को फाउंडेशन जिला शाखा बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ । शिविर का शुभारंभ कथावाचक प्रेम हरि महाराज ने किया । रक्तदान शिविर में युवाओं व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त संग्रह हुआ ।
कथावाचक प्रेम हरि महाराज ने कथा के दौरान समस्त भक्त गणों से रक्तदान करने का आग्रह किया ।
जोगाराम सारण ने रक्त दाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में सभी रक्तदाताओं व सहयोगियो का सम्मान किया गया ।
इस दौरान सुमित्रा सेवा संस्थान के तिलोक चौधरी, रक्तकोष फाउंडेशन जिला शाखा बाड़मेर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र लहुआ, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मयंक बेनीवाल, धर्म नारायण वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन, ओम प्रकाश जांगिड़ वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन, ललित मोहन किरी लैब सहायक, सुधीन्द्र कुमार काउंसलर, खेताराम माली, मदनलाल, ब्लड बैंक मेडिकल टीम, इतिहासकार जोगाराम सारण, सहित ग्रामवासी मौजूद रहे ।