राजस्थान रामसर ग्राम पंचायत मैं खेलकूद प्रतियोगिता में बेनीवाल रहे द्वितीय
राजस्थान रामसर ग्राम पंचायत मैं खेलकूद प्रतियोगिता में बेनीवाल रहे द्वितीय
*पंचायत स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न*
- कबड्डी में इन्द्रोई, खो खो में लेघो खोथो की ढाणी व जिम्नास्टिक में बलदेव नगर प्रथम
रामसर : ब्लाॅक रामसर में ग्राम पंचायत इन्द्रोई व बसरा के पंचायत स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का राप्रावि सुथारों बस्ती, जोधासर में समापन समारोह सीबीईओ पन्नाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य, पीईईओ तेजसिंह राठौङ की अध्यक्षता एवं सरपंच प्रतिनिधि जैसलाराम मेघवाल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस दौरान दोनों पंचायतों के 17 विद्यालयों की टीमों में 150 प्रतिभागियों ने कबड्डी, खोखो, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स भाग लिया। आयोजन सचिव लोकेशसिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कबड्डी में प्रथम इन्द्रोई व द्वितीय बेनिवालो की ढाणी रहें। खोखो में प्रथम लेघो खोथो की ढाणी व द्वितीय भदरू रहें। जिम्नास्टिक में प्रथम राप्रावि बलदेव नगर व द्वितीय रहें। एथलेटिक्स में प्रथम सुथारो की बस्ती व द्वितीय मेघवालो की बस्ती रहें। विजेता व उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक दिया गया।
पर्यावरणविद भेराराम भाकर के मार्गदर्शन में खिलाङियों व दल प्रभारियों ने दुर्गा माता मंदिर के दर्शन किए और गार्डन का भ्रमण किया। विभिन्न किस्म के पेङ-पौधों के बारे में जानकारी साझा कर पारिवारिक वानिकी मुहिम से परिवारो एवं आमजन को जुङने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान दौलतसिंह, रमेश कुमार, रूपाराम तंवर, रायपालसिंह राठौङ, भेराराम भाकर, हिन्दूसिंह भदरू, दुर्गाराम हुडा, गिरधारीराम भील, देवीलाल, जगदीश बामणिया, गजेसिह सोढा, किसनाराम सुथार, चन्द्रप्रकाश, चंपालाल माराज, जुंझाराम सहित दल प्रभारी, निर्णायक, ग्रामीण उपस्थित रहें।
प्रतियोगिता आयोजन में सहयोग करने वाले दानदाताओं का आभार जताया। संचालन गनीखान हालेपोतरा ने किया।