भारत माता पूजन एवं अखाड़ा प्रदर्शन
Bharat Mata Poojan and Arena Performance

भारत माता पूजन एवं अखाड़ा प्रदर्शन
बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा हर वर्ष हिंदू विजय दिवस, शौर्य दिवस 6 दिसंबर की पूर्व संध्या पर भारत माता पूजन एवं अखाड़ा प्रदर्शन का कार्यक्रम करता रहा है कार्यक्रम संयोजक सुनील कालरा ने बताया कि इसी कड़ी में आज पूर्व संध्या पर 5 दिसंबर को सूरजपोल पुराने पुलिस कंट्रोल रूम के वहां सायं काल 5:30 बजे हेरत अगेज अखाड़ा प्रदर्शन एडवोकेट उदय सिंह देवड़ा एवं अनु सिकलीगर के सानिध्य में हुआ, इसी के पश्चात बजरंग सेना के संरक्षक डॉ प्रदीप कुमावत, विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के रणविजय सिंह पंवार, बजरंग सेना प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार, सिंधु समाज के गिरीश राजानी , प्रकाश रूपचंदानी ,सुरेशअसनानी ,के सानिध्य में 101 दीपक से भारत माता की आरती संगीतमय की गई, कार्यक्रम में बजरंग सेना मेवाड़ के प्रभारी करणवीर सिंह राठौड़ ,पुखराज सिंह राजपुरोहित, हेमेंद्र कुमावत रमेश वसीटा, सुरेश टहलरामानी, एडवोकेट निर्मल पंडित, महेंद्र सिंह चौहान, बसंती वैष्णव , कुसुम सुवालका, ज्योति सालवी मुकेश सिंह रावत, एडवोकेट नरेंद्र नागदा ,मनमोहन भटनागर ,गर्वित सिंह सिसोदिया, किशोर जायसवाल सहित प्रमुख उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण एवं भव्य आतिशबाजी की गई
सादर प्रेषित
गिरिराज सिंह सांखला प्रवक्ता