भारतीय जनता पार्टी जावदा मण्डल की मीटिंग धाकड़ समाज सराय में संपन्न हुई

भारतीय जनता पार्टी जावदा मण्डल की मीटिंग धाकड़ समाज सराय में संपन्न हुई

भारतीय जनता पार्टी जावदा मण्डल की मीटिंग धाकड़ समाज सराय में संपन्न हुई
भारतीय जनता पार्टी जावदा मण्डल की मीटिंग धाकड़ समाज सराय में संपन्न हुई

भारतीय जनता पार्टी जावदा मण्डल की मीटिंग धाकड़ समाज सराय में संपन्न हुई


चित्तौड़गढ़।

 बेगू क्षेत्र के धाकड़ समाज सराय जावदा में भाजपा मण्डल जावदा की मीटिंग रखी गई। जिसमे  भाजपायुमो नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी के प्रथम बार मण्डल आगमन पर भव्य स्वागत किया गया ।मीटिंग को सुरेश गाडरी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जी ओर मण्डल प्रभारी श्याम शर्मा में संबोधित किया और जिले में आयोजित होने वाली जन आक्रोश रैली की रूप रेखा के संदर्भ में बात करी गई ।बेगू विधानसभा मीडिया प्रभारी राजू धाकड़ ने बताया की मीटिंग में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी , मण्डल प्रभारी श्याम शर्मा , मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद धाकड़ , जिला परिषद सदस्य अमर सिंह हाड़ा , पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण गुर्जर , युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ सहित भाजपा जावदा मण्डल पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।