रीट परीक्षा में धांधली को लेकर  सीबीआई  जांच कराने के लिए सड़क पर उतरे भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता । 

रीट परीक्षा में धांधली को लेकर  सीबीआई  जांच कराने के लिए सड़क पर उतरे भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता । 

सिरोही


रीट परीक्षा में धांधली को लेकर  सीबीआई  जांच कराने के लिए सड़क पर उतरे भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता । 

रीट परीक्षा 2021 में हुई धांधली और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज सिरोही भाजपा ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के मार्फ़त प्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपकर पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग रखी हैं। आपको बता दें रीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर प्रदेश मुख्यालय पर भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था, जहाँ पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां भी मौजूद थे, तभी पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को खदेड़ते हुए लाठीचार्ज किया था। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित कई कार्यकर्ताओं को चोटें लगी थी। जिसके विरोध में आज सिरोही भाजपा ने अपना विरोध दर्ज करवाते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा हैं,ज्ञापन देने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के पुराने बस स्टैंड के पास आंशिक धरना देते हुए कई नेताओं ने संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर जोरदार प्रहार किए। जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कहा कि प्रदेश की कोंग्रेस सरकार जो कि खुद को महात्मा गांधी की विचारधारा वाली पार्टी बताती हैं। लेकिन महात्मा गांधी की कही एक भी बात पर चलने की जरूरत नही समझती। लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण विरोध करने वालो पर लाठीचार्ज करना कहाँ तक उचित हैं? पूर्व विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तारा भंडारी ने भी अपने संबोधन में राज्य की गहलोत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि रीट परीक्षा में सरकार के मंत्रियों के रिश्तेदारों को लाभ देने के जो गड़बड़ घोटाला किया गया हैं उसकी सीबीआई जांच कर दूध का दूध पानी का पानी करना चाहिए। ताकि पात्र परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ को रोका जा सके। इस अवसर पर पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, रेवदर विधायक जगसीराम कोली सहित कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किए।
पुराने बस स्टैंड पर आंशिक धरना प्रदर्शन के बाद भाजपाई एक विशाल जुलूस के रूप में जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे पर तैनात पुलिस बल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को गेट के बाहर ही रोक दिया। और 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को कलेक्टर कार्यालय जाकर ज्ञापन देने की स्वीकृति दी। जिस पर जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, विधायक समाराम गरासिया, विधायक जगसीराम कोली सहित प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर कार्यालय में जाकर जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।भाजपा मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि आज के इस धरना प्रदर्शन के दौरान जिला परिषद सदस्य दलीपसिंह मांडणी, सिरोही प्रधान हंसमुख कुमार, उप प्रधान नारायणसिंह देलदर, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल माली, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, जिला महामंत्री योगेन्द्र गोयल, दुर्गाराम गरासिया, जयसिंह राव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।