भाषाशाह ने चार विद्यालयों में स्वेटर और स्टेशनरी भेट की
भाषाशाह ने चार विद्यालयों में स्वेटर और स्टेशनरी भेट की
स्थानीय उपखंड झाडोल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपीर, वैलनिया, हाथिकाड और ढूंढकिया में श्री साई सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट, राजस्थान के पूरबीया परिवार मगवास द्वारा समस्त चारो विद्यालयों के 250 बच्चों को पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्टेशनरी, स्वेटर तथा फल वितरित किए।वितरण कार्यक्रम प्रधानाध्यापक उदय लाल पटेल, रतन डूंगरी, अभय सिंह झाला ज्योति जैन, डिम्पल पूरबीया,मोनिका प्रजापत सहित समस्त विद्यालयों के स्टाफ तथा ग्रामीण उपस्थित रहे ।