भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस मनाया गया
भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस मनाया गया

भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस मनाया गया
गुडामालानी उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालो की ढाणी चकगुडा़ में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के मुर्ति के आगे मुख्य अतिथि बिजलाराम चौहान प्रधान गुडा़मालानी,एडवोकेट अमित धनदे,भावेश भील पूंजाबेरी, भंवराराम लोथिया,मुकेश बौद्ध, आदाराम,मोहन बरवड़,दीपक मसानिया, डुंगरजी परिहार,पारस जी लौहार, प्रभुराम गोयल, नवलाराम शौभाला, दीप प्रज्ज्वलित कर भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ! भीम आर्मी कोषाध्यक्ष मुकेश बौद्ध ने बताया कि भीमा नदी’ के तट गाँव भीमा – कोरेगांव पुणे ( महाराष्ट्र ) 01 जनवरी 1818 का ठंडा दिन दो ‘सेनाएं आमने - सामने 28000 सैनिकों सहित पेशवा बाजीराव 2 के विरूद्ध बॉम्बे नेटिव लाइट इन्फेंट्री के 500 ‘महार’ सैनिक ब्राह्मण’ राज बचाने की फिराक में ‘पेशवआ और और दूसरी तरफ पेशवाओं’ के पशुवत अत्याचारों’ का बदला’ चुकाने की फिराक’ में गुस्से से तमतमा 500 महार के बीच घमासान ‘युद्ध’ हुए जिसमे ब्रह्मा’ के मुँह से जनित पैदा हुए 28000 ‘पेशवा’ की 500 महार योद्धा से शर्मनाक पराजय हुई हमारे सिर्फ 500 योद्धाओन 28000 पेश्वाओकाओ नाश कर दिया और इसके साथ ही भारत से पेश्वाई खत्म कर दिये ऐसे बहादुर थे हमारे पुरखे और ऐसा हमारे गौरवशाली ईतिहास है! सब से पहले उन 500 महार पूर्वजों को नमन करते हैं!मौजूद रहे किशन बरवड़, ईश्वर पटिर, प्रभुराम बोगराज, लाल सोलंकी, प्रकाश लौहारवा, जसराज बरवड़, और कई अन्य लोग मौजूद रहे!