भाजपा विधानसभा भीनमाल का हल्ला बोल कल 

भाजपा विधानसभा भीनमाल का हल्ला बोल कल 

भाजपा विधानसभा भीनमाल का हल्ला बोल कल 

सरकार की किसानों के प्रति गलत नीति सहित महिला सुरक्षा मे नाकामी एवम बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर भाजपाइयों द्वार उपखंड कार्यालय के सामने  प्रदर्शन 


भीनमाल
भाजपा विधानसभा भीनमाल का हल्ला बोल कल 


 वादाखिलाफी कर राजस्थान की जनता को ठगने वाली गहलोत सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी, विधानसभा  भीनमाल द्वारा कल दोपहर 12 बजे - नगरपालिका के सामने SDM कोर्ट के बाहर भीनमाल में किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी की वादाखिलाफी किसानों को खेती के लिए दिन में बिजली देने की वादाखिलाफी नये कृषि कनेक्शन देने, सामान देने, 72 घंटे में जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलने की वादाखिलाफी दलितों एवं महिलाओं को सुरक्षा देने की वादाखिलाफी युवाओं से बेरोजगारी भत्ते की वादाखिलाफी संविदा कर्मियों से नियमितीकरण की वादाखिलाफी ग्रामीणों से विकास पथ की वादाखिलाफी झूंठे वादे और थोथी घोषणाओं से राजस्थान की भोली-भाली जनता को गुमराह कर सत्तामद में चूर गहलोत सरकार को करारा जवाब देने के लिए, आमजन की आवाज को गूंगी-बहरी एवं निकम्मी-नाकारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी, विधानसभा भीनमाल द्वारा हल्ला बोलेगी इस कार्यक्रम हेतु मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव संयोजक धुखाराम राजपुरोहित सहसंयोजक मकनाराम चौधरी प्रभारी भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी व वरिष्ठ भाजपा नेता शेखर व्यास होंगे कार्यक्रम की रूपरेखा संयोजक धुखाराम राजपुरोहित व प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता शेखर व्यास के सानिध्य में सम्पन्न हुई इस अवसर पर भीनमाल नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, जुंजाणी मंडल अध्यक्ष टिकमसिंह राणावत, भीनमाल नगर महामंत्री प्रवीण एम दवे, भीनमाल ग्रामीण महामंत्री मदनसिंह राव, भीनमाल किसान मोर्चा अध्यक्ष वचनाराम पुरोहित,इन्द्र सिंह राणावत, रुपाराम पुरोहित,हरचंन सारियाणा उपस्थित रहे