भीनमाल जनक्रांति मंच की पहल आई कारगर डंपिंग यार्ड के लिए तत्काल टेंडर नगर पालिका द्वारा जारी 

भीनमाल जनक्रांति मंच की पहल आई कारगर डंपिंग यार्ड के लिए तत्काल टेंडर नगर पालिका द्वारा जारी 

भीनमाल जनक्रांति मंच की पहल आई कारगर डंपिंग यार्ड के लिए तत्काल टेंडर नगर पालिका द्वारा जारी 

भीनमाल जनक्रांति मंच की पहल आई कारगर डंपिंग यार्ड के लिए तत्काल टेंडर नगर पालिका द्वारा जारी 


भीनमाल - शहर में नगर पालिका द्वारा पूरे शहर का कचरा घर घर जाकर एकत्रित करना काबिले तारीफ है मगर यही कचरा नगर पालिका सफाई कर्मी द्वारा जसवंतपुरा रोड पर बने डंपिंग यार्ड में डाल दिया जाता था सफाई कर्मियों द्वारा गीला कचरा के साथ-साथ प्लास्टिक की थैलियां हॉस्पिटल के सीरीज  इंजेक्शन कांच की बोतल ले डंपिंग यार्ड में डालकर चले जाते थे  और डंपिंग यार्ड में चार दिवारी का अभाव होने के कारण रोज चार-पांच गोवंश प्लास्टिक खाकर मौत का शिकार हो जाते थे इस घटना से आहत होकर भीनमाल जनक्रांति मंच एवं गो भक्तों द्वारा भीनमाल नगर पालिका अध्यक्ष  विमला बोहरा को अवगत कराया जिस पर सतपाल एक्शन लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा ई ओ  आशुतोष आचार्य ने तुरंत प्रभाव में आते हुए नगर पालिका को से तत्काल 28 लाख का टेंडर जारी किया जिससे भीनमाल जनक्रांति मंच के कार्यकर्ताओं तथा गो भक्तों में में खुशी का माहौल छा गया और उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष को और ई ओ  साहब का आभार व्यक्त कियाश्यामलाल खेतावत, मोहनसिंह सिसोदिया, डूंगरसिंह सोलंकी, जगदीशप्रसाद वैष्णव, जोरसिंह देवडा, सांवलाराम परमार, दिनेश कुमार दवे, अशोक गेहलोत सहित कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित थें।