भीनमाल का लाल दिखाएगा  दिल्ली के लाल किले पर अपनी प्रस्तुति

भीनमाल का लाल दिखाएगा  दिल्ली के लाल किले पर अपनी प्रस्तुति

भीनमाल का लाल दिखाएगा  दिल्ली के लाल किले पर अपनी प्रस्तुति

भीनमाल का लाल दिखाएगा  दिल्ली के लाल किले पर अपनी प्रस्तुति

भीनमाल

एनसीसी कैडेट बंजारा का दिल्ली परेड में चयन 


भीनमाल कस्बे के जीके गोवाणी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित एनसीसी के कैडेट करण कुमार बंजारा का चयन राजपथ दिल्ली में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हुआ है। महाविद्यालय एनसीसी 
प्रभारी मेजर कोमल कत्याल ने बताया कि संस्था सहित जालोर जिले के लिए गौरव की बात है कि एनसीसी दल का हिस्सा बनकर प्रतिनिधित्व करेगा। गौरतलब है कि आरडी परेड में चयनित होने के लिए चयन की विभिन्न प्रक्रियाओं के अंतर्गत कैडेट करण कुमार बंजारा सहित 135 अन्य 
कैडेट्स को परेड, ड्रील कल्चर, दल नेतृत्व इत्यादि के लिए 4 राज. आई कंपनी एससीसी सिरोही यूनिट एवं ग्रुप हैडक्वार्टर जोधपुर अभ्यास परीक्षा बाबत भेजा गया। प्रतियोगिता के बाद अंतिम जयपुर चार प्रशिक्षण 
शिविरों में सफल होने के बाद कैडेट्स करण कुमार बंजारा का चयन 
कल्चर में मटका वादक में हुआ है।