भीनमाल -: भामाशाह ने बालकों को स्कूल बैग किए वितरित

भीनमाल -: भामाशाह ने बालकों को स्कूल बैग किए वितरित
भीनमाल शहर के अति प्राचीन शिव बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय धोरा ढल भीनमाल में अपनी माताजी सुंदर कंवर कि प्रेरणा से भामाशाह राव वाग सिंहजी s/o दौलत सिंहजी ईराणी ने अपनी स्वेच्छा से विद्यालय में अध्यनरत करीब 100 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए जिस पर विद्यालय प्रधानाचार्य जबरा राम भाटी द्वारा भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शैक्षिक हितार्थ के लिए किया गया दान सर्वोपरि होता है
इस मौके पर भामशाह वाग सिंहजी संस्था प्रधान जबराराम भाटी एवम विद्यालय के समस्त स्टाफ गण और अन्य अभिभावकों के साथ विद्यालय के समस्त बालक बालिका मौजूद रहे