शासनिक राव समाज की 11वीं क्रिकेट प्रतियोगिता { आयोजक ईरानी परिवार } का शुभारंभ

शासनिक राव समाज की 11वीं क्रिकेट प्रतियोगिता { आयोजक ईरानी परिवार } का शुभारंभ

शासनिक राव समाज की 11वीं क्रिकेट प्रतियोगिता { आयोजक ईरानी परिवार } का शुभारंभ

शासनिक राव समाज की 11वीं क्रिकेट प्रतियोगिता { आयोजक ईरानी परिवार } का शुभारंभ

भीनमाल, जालौर

स्थानीय क्षेमंकरी माता तलहटी पर खेल मैदान में शासनिक राव समाज की 11वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ महंत निर्भय गिरी के द्वारा किया गया। ईरानी परिवार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से समाज में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है, एवं शारीरिक विकास होता है। ऐसे आयोजनों से समाज की एकता का परिचय होता है। सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। प्रतियोगिता में राव समाज के जालौर सिरोही व गुजरात की कुल 15 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में 20 20 ओवर के मैच खेले जाएंगे वहीं विजेता टीम को ₹21000 व उपविजेता को ₹11000 नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वही प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।