प्रशासन गांवो के संग अभियान का लाभ पहुंच रहा है हर आमजन तक वर्षों से अधूरे सपने हो रहे हैं मिनटों में पूरे

प्रशासन गांवो के संग अभियान का लाभ पहुंच रहा है हर आमजन तक वर्षों से अधूरे सपने हो रहे हैं मिनटों में पूरे

प्रशासन गांवो के संग अभियान का लाभ पहुंच रहा है हर आमजन तक वर्षों से अधूरे सपने हो रहे हैं मिनटों में पूरे

भीनमाल 

प्रशासन गांवो के संग अभियान का लाभ पहुंच रहा है हर आमजन तक वर्षों से अधूरे सपने हो रहे हैं मिनटों में पूरे

शिविर में आवासीय मकान के पट्टे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत भीनमाल पंचायत समिति की दासपां ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में मौके पर ही लाभार्थियों को आवासीय पट्टे जारी कर प्रदान किये जिससे उनके खुशी से उनके चेहरे खिल उठे।दासपां शिविर में ग्राम पंचायत द्वारा सीता देवी पत्नी गलबाराम मेघवाल, रूपाराम पुत्र भुराराम मेघवाल व किशनसिंह पुत्र प्रभूसिंह रावणा राजपूत को आवासीय मकान का पट्टा जारी कर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मौके पर ही लाभार्थियों को प्रदान किया गया। 
लाभार्थियों ने आवासीय मकान का पट्टा पाने की खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान की खूब सराहना की।एवं सेल्फी प्वाइंट पर अपनी तस्वीर खिंचवाकर खुशी का इजहार किया।