मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ ताबड़ तोबड़ करवाई दो युवक गिरफ्तार
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ ताबड़ तोबड़ करवाई दो युवक गिरफ्तार
भीनमाल
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ ताबड़ तोबड़ करवाई दो युवक गिरफ्तार
भीनमाल अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हेरोईन) सहित दो युवक गिरफ्तार
हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक जिला जालौर के द्वारा जिला में अवैध मादक पदार्थ व नशेड़ियों, तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे|धरपकड व गिरफ्तारी अभियान के तहत् डॉ. अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर व शंकरलाल पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल व दुलीचंद गुर्जर निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी भीनमाल के सुपर विजन में जगतसिंह उप निरीक्षक
थानाप्रभारी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए कल शाम को गश्त के दौरान माघ कॉलोनी में दो युवक सामने से आते दिखाई दिये, जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे जिस से पुलिस टीम को शक होने पर पीछा किया ओर पकड़ कर नाम पता पुछा तो दोनों ने अपना नाम पत्ता इन्साफ खां पुत्र श्री बरकत खां जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी कुम्हारों का वास, गुडामालानी
बाडमेर हाल चुंगीनाका भीनमाल बताया सतीश कुमार उर्फ शैतानाराम पुत्र पुनमाराम जाति विश्नोई उम्र 39 साल निवासी
दांतीवास बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो इन्साफ खां के कब्जे से कुल 05.40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाई गई एवं सतीश कुमार उर्फ शैतानाराम द्वारा इन्साफ खां को उक्त अवैध स्मैक बेचना बताया,जिस पर पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त कर मुलजिम इन्साफ खान व सतीश कुमार उर्फ शैतानाराम को गिरप्तार किया गया। दोनों मुलजिमानों के विरूद्ध अलग अलग धारा में मुकदमा दर्ज कर पुछताछ जारी है।
कार्यवाही टीम
जगतसिंह उप निरीक्षक रामनिवास कानि प्रकाश कुमार
कानि रामलाल कानि प्रकाश कुमार थानाराम कानि
शिवकरण कानि पुलिस थाना भीनमाल।