ताजीमी ठिकाने में विजयादशमी पर्व पर हुआ शस्त्र पूजन

ताजीमी ठिकाने में विजयादशमी पर्व पर हुआ शस्त्र पूजन

ताजीमी ठिकाने में विजयादशमी पर्व पर हुआ शस्त्र पूजन

भीनमाल

ताजीमी ठिकाने में विजयादशमी पर्व पर हुआ शस्त्र पूजन

भीनमाल के पाटवी ताजीमी ठिकाणे में विजयादशमी पर शस्त्र पूजन पडवे में ठाकुर शिवराज सिंह ओपावत द्वारा किया गया । कुँवर चक्रवती सिंह ओपावत ने बताया कि पड़वे में हर वर्ष परम्परा के तौर पर शस्त्र पूजन प्राचीन राजतन्त्र के समय से भीनमाल ठाकुर द्वारा किया जाता है । साथ मे क्षेमंकरी ट्रस्ट अध्यक्ष ठाकुर सरदार सिंह जी ओपावत, कुँवर चक्रवती सिंह ओपावत एवं समाज बन्धु उपस्थित रहे।कुँवर चक्रवती सिंह ओपावत ने विजयादशमी का महत्व बताते हुए कहा कि ऐतिहासिक काल में वीर योद्धा राजा , सामन्त एवं ठाकुर शस्त्र पूजन करते थे , युद्ध की शुरुआत भी विजयादशमी के दिन से होती थी । शस्त्र वीर पुरुष का आभूषण होता है। एक क्षत्रिय वीर योद्धा धर्म की रक्षा एवं ब्राह्मण, गौ माता एवं नारी के सन्मान के लिए शस्त्र उठाता आया है ।वीर योद्धा (राजा, सामन्त, ठाकुर, वीर योद्धा) शस्त्र पूजन कर माँ भवानी से शक्ति प्राप्ति एवं विजयी होने की कामना करते है। असत्य पर सत्य की विजय के रूप में विजयादशमी का पर्व हर वर्ष मनाया जाता है।