युवाओं ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर किया रक्तदान 

युवाओं ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर किया रक्तदान 

युवाओं ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर किया रक्तदान 

युवाओं ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर किया रक्तदान 

सेवा परमो धर्म संस्था भीनमाल के द्वारा नाहर हॉस्पिटल के नाहर ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ 


भीनमाल

सेवा परमो धर्म संस्था भीनमाल के द्वारा नाहर हॉस्पिटल के नाहर ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ इस शिविर में शहर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ता किशोर सांखला ने बताया कि रक्तदान करने से अगर किसी की जान बचती है तो इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं होता और कहा कि हमारी संस्था सेवा परमो धर्म नाम के अनुरूप समाज सेवा के क्षेत्र में हर तरह के सेवा के कार्य कर रही है इसी के अंतर्गत आज ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन भी हुआ संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता केदारेश्वर शर्मा ने बताया कि आज के इस शिविर में 32 रक्त वीरों ने रक्तदान किया और एक रक्त वीर पीयूष गोयल ने प्लेटलेट (SDP) डोनेट किया शर्मा ने बताया कि संस्था आने वाले समय में और सेवा के क्षेत्र में कई कार्य करेगी इस अवसर पर समाज सेवी सुरेश वोरा, मीठालाल सुंदेशा, सांवलाराम परमार, महिपाल सिंह, जितेंद्र सोनगरा, ओम प्रकाश सांखला, भावेश बंजारा, कुलदीप सिंह देवड़ा, अरविंद राठी, मुकेश सुंदेशा, आकाश बंजारा, संदीप साँखला, रमेश सिंह राव, सुनील गोयल , नवीन,  विक्रम बंजारा, नरेश कुमार, डॉ. अनुराग गुप्ता, ब्लड बैंक कॉउसलर सतपाल बीरट मौजूद रहे अंत में सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया l