गजीपुरा में प्रशासन गांवों के संग शिविर का हुआ आयोजन
गजीपुरा में प्रशासन गांवों के संग शिविर का हुआ आयोजन
गजीपुरा में प्रशासन गांवों के संग शिविर का हुआ आयोजन
41 पट्टे वितरित कर किया लाभान्वित
केम्प में पंचायत की तरफ से रही शानदार व्यवस्था
28 प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति
भीनमाल।
राज्य सरकार द्वारा गांवों में ही आमजन को लाभान्वित करने एवं समस्या का समाधान करने के लिए पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन हो रहा हैं। पंचायत समिति जसवन्तपुरा की ग्राम पंचायत गजीपुरा में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन गुरुवार को हुआ। शिविर दौरान आमजन के समस्या और वाजिब कामो का मौके पर ही निस्तारण हुआ। पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी मनोहर सिंह धवला ने 41 पट्टे बनाकर केम्प में शिविर प्रभारी,प्रधान,विकास अधिकारी इन्द्र सिंह राजपुरोहित के हाथों से पट्टे वितरित किये गए। शिविर में राजस्व से संबंधित ओर अन्य विभागों से संबंधित काम काज मोके पर संपादित किये गए। हाथों हाथ समस्या का समाधान होने से ग्रामीण काफी खुश नजर आये। शिविर में ग्राम पंचायत की तरफ से ग्राम विकास अधिकारी धवला द्वारा प्रशासन के लिए एंव ग्रामीणों के लिए छाया,पानी,टेबल कुर्सी के साथ पांडाल में बैठने की शानदार व्यवस्था की गई। इस दौरान उपस्थित शिविर प्रभारी सहित तमाम संबंधित विभाग, सरपंच,ओर पंचायत के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ ग्रामीणों की अच्छी खासी उपस्थिती नजर आई।