विहिप बजरंगदल की बैठक में कारसेवकों को दी श्रद्धांजलि 

विहिप बजरंगदल की बैठक में कारसेवकों को दी श्रद्धांजलि 

विहिप बजरंगदल की बैठक में कारसेवकों को दी श्रद्धांजलि 

विहिप बजरंगदल की बैठक में कारसेवकों को दी श्रद्धांजलि 

 महंत निर्भयगिरी बने विहिप मार्गदर्शन प्रमुख,विश्व हिंदू परिषद द्वारा कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई 

भीनमाल 


भीनमाल विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि हेतु शहीद हुए कारसेवकों को श्रद्धांजलि स्थानीय महेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण महंत निर्भयगिरी महाराज व  जिला अध्यक्ष राव वचन सिंह की अध्यक्षता में  विश्व हिंदू परिषद द्वारा कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई । जिला अध्यक्ष राव वचन सिंह ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर हेतु राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की परवाह न करते हुए कारसेवकों ने बलिदान दिया है उस बलिदान व त्याग को कभी नही भुलाया जा सकता है। हुतात्माओं के कारण ही आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर का फैसला आकर मंदिर का निर्माण हो रहा है वही सच्ची श्रद्धांजलि कारसेवकों को अर्पित की जाएगी। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में करीब 76 लड़ाई लड़ी गई जिसमें सैकड़ों कारसेवकों ने अपना बलिदान दिया है। 30 अक्टूबर 1990 को श्री राम जन्म भूमि मंदिर के लिए संघर्ष कर कारसेवकों पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने गोली चलाई जिसमें सैकड़ों कारसेवक शहीद हुए।1989 में विश्व हिन्दू परिषद ने राम मंदिर निर्माण के लिए अभियान तेज किया और विवादित स्थल के नजदीक राम मंदिर की नींव रखी। इसी वर्ष इलाहाबाद उच्च न्यायलय ने आदेश दिया कि विवादित स्थल के मुख्य द्वारों को खोल देना चाहिए और इस जगह को हमेशा के लिए हिन्दुओं के लिए खोला गया। कार्यक्रम में महंत निर्भयगिरी महाराज को विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शन प्रमुख मनोनीत किया गया। इस दौरान महंत निर्भयगिरी महाराज ने कहा कि भेदभाव मुक्त हिंदू समाज बनाना होगा। निर्भयगिरी ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र की ओर अपने कदम बढ़ाता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को नशा मुक्ति का प्रण लेना चाहिए तथा नशा मुक्त युवा व समाज का निर्माण होगा तभी एक संपन्न परिवार समाज का निर्माण होगा। इस दौरान बजरंग दल जिला संयोजक सतीश कुमार माली, नगर संयोजक जगदीश सिंह राव, प्रखंड उपाध्यक्ष योगेश टॉक, राजूराम पुरोहित, धर्म प्रचार प्रमुख भरत सेन, सत्संग प्रमुख अजमल बंजारा, ललित सेन ,चंपालाल सोनी,मफाराम सैन,दीपक देवासी, मुकेश गोयल,  बगदाराम सोलंकी,अशोक कुमार सहित कई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।