लोगो के आभूषणों से सट्टा खेला पैसा डूब गया तो घर मे चोरी का झूठा रचा नाटक 

लोगो के आभूषणों से सट्टा खेला पैसा डूब गया तो घर मे चोरी का झूठा रचा नाटक 

लोगो के आभूषणों से सट्टा खेला पैसा डूब गया तो घर मे चोरी का झूठा रचा नाटक 

भीनमाल 

लोगो के आभूषणों से सट्टा खेला पैसा डूब गया तो घर मे चोरी का झूठा रचा नाटक 

सट्टा खेलते हो गया कर्ज तो मकान में चोरी की रच दी झूठी कहानी

गहनो में नंग लगाने के लिए देने वाले सुनारो का परिवादी के घर लगा लोगो का मेला तो पुलिस के द्वारा  कड़ाई से पुछताछ में  उगला राज 

 परिवादी के खिलाफ कोर्ट में की जायेगी अलग अलग धारा में कार्यवाही

शुक्रवार को पिन्टु उर्फ राहुल पुत्र कृष्णकुमार जाति सोनी निवासी सोनारों का वास भीनमाल ने थाना में उपस्थित  होकर एक लिखीत रिपोर्ट पेश की बुधवार को मै अपने ससुराल अहमदाबाद गया हुआ था गुरुवार को शाम को 8.00 बजे घर आया तो देखा कि मेरे घर का मेन दरवाजा का ताला टूटा  हुआ था मैने दरवाजा खोला घर के अन्दर गया तो मेरे घर की सारी अलमारीया व काउन्टर खुले पड़े थे जिसमे मेने देखा तो मेरे घर में रखा ग्राहकों का व मेरे स्वयं का सोने व चांदी का आभूषण  कीसी अज्ञात चोर ने बुधवार रात्री या दिन में चोरी कर ले गये है मेने मेरे अडोस पडोस व घर वालों से पूछताछ की गई मगर कोई पता नहीं लगने से थाने में रिपोर्ट करने आया हु मेरी कारवाई करे। कुल सोने के जेवरात वजन 462 ग्राम व चांदी फुल वजन 1500 ग्राम बगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा अलग अलग धारा में दर्ज कर मूल अनुसंधान पत्रावली अग्रिम अनुसंधान हेतु जगतसिंह उनि के हवाले की गयीं।

हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के द्वारा नकबजनी की वारदात को ट्रेस आउट करने एवं चोरी हुये सोने चांदी के गहनो की बरामदगी हेतु डॉ० अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालौर व  शंकरलाल पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के सुपरविजन में  दुलीचन्द गुर्जर निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना भीनमाल के नेतृत्व में नकबजनी की वारदात को ट्रेस आउट करने एवं मुलजिमानों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस थाना भीनमाल से टीम का गठन किया गया। इस दौरान अनुसन्धान में पिन्टु उर्फ राहुल चोरी के गहनो बाबत पूछताछ में हडबडाया तथा एफआईआर मे चोरी लिखाये सामान की ताईद नही कर पाया। उक्त सोना चांदी कंहा से आया तो इस बाबत परिवादी कोई जवाब नहीं दे पाया। पिन्टू की पत्नि से फोन से वार्ता की गयी तो भारी विरोधाभास आया। पिन्टू को नंग गहनो में लगाने बाबत देने वाले सुनारो का घर पर तांता लगने पर पुलिस का माथा ठनका तथा गम्भीरता से पूछताछ करने पर बताया कि मेरे घर से जेवरातो की कोई चोरी नहीं हुई है, ग्राहकों का सोना चांदी के जेवरात मैने खुद ने बेच दिये है, मेरे उपर 50-60 लाख रूपये का कर्ज हो गया था, मेरे उपर ऑनलाईन एमसीएक्स ओर सट्टा बाजार में रूपये हार जाने से कर्जा हो गया था, मेरे को लोग परेशान नहीं करे इसलिए मैने झूठी रिपोर्ट पुलिस थाना भीनमाल पर दर्ज कराई थी, अब कार्यवाही नही करवाने बाबत एक लिखीत रिपोर्ट भी पेश की।