भीनमाल
एक महिला ने तीन युवकों पर लगाया बलात्कार का आरोप,दरिंदे चार दिनों तक पीड़िता के साथ करते रहे बलात्कार,पीड़िता का शहर के निजी हॉस्पिटल में इलाज जारी
एक महिला ने तीन युवकों पर रेप का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाए हैं कि टोने टोटके के नाम उसे चार दिन इधर उधर घुमाकर बोरटा,राजीकावास, भीनमाल नगर पालिका व भीनमाल अन्य जगह पर बारी बारी से बलात्कार कर उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया। फिलहाल पीड़िता का शहर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। महिला ने आरोप लगाते हुए मसराराम रैदास निवासी बोरटा , दिनेश हरिजन निवासी भीनमाल, सुरेश हरिजन व रेखा पत्नी सुरेश हरिजन निवासी भीनमाल पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता ने बताया कि बोरटा निवासी मसराराम रैदास ने उसके पति को शराब छुड़वाने के बहाने उसको बोरटा ले गया जहाँ पर ढेलि देवी मेगवाल निवासी पादरा व दिनेश हरिजन को बुलाया फिर गाड़ी व मोटर साइकिल से मुझे भीनमाल नगर पालिका व अन्य जगह पर ले गए। पीड़िता ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता के शरीर पर चोटों के निशान भी है। मामले की जानकारी मिलते ही भीनमाल डीवाईएसपी शंकरलाल मसूरिया ,थाना प्रभारी भैरू सिंह सोलंकी व मोदरा चौकी से सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।