सहायक अभियंता देवड़ा ने किया पदभार ग्रहण
सहायक अभियंता देवड़ा ने किया पदभार ग्रहण

भीनमाल
सहायक अभियंता देवड़ा ने किया पदभार ग्रहण
वितरण निगम लिमिटेड द्वारा सहायक अभियंता के तबादले जारी किए गए। जिसमें भीनमाल सहायक अभियंता अनिल सैन का तबादला रानीवाड़ा हुआ एवं रानीवाड़ा सहायक अभियंता भरत देवड़ा का तबादला भीनमाल सहायक अभियंता के पद पर हुआ । मंगलवार को शुभ मुहूर्त में भरत देवड़ा ने अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान बिजली विभाग स्टाफ द्वारा देवड़ा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। भरत देवड़ा पहले भी भीनमाल में सहायक अभियंता के पद पर रह चुके हैं। अब पुनः भीनमाल सहायक अभियंता का पदभार संभालेंगे। हैं