भीनमाल में पूलिस थाने से महज 100 मीटर दूरी पर सरकारी आदेशो की उड़ रही धज्जियां
भीनमाल में पूलिस थाने से महज 100 मीटर दूरी पर सरकारी आदेशो की उड़ रही धज्जियां
भीनमाल
भीनमाल में पूलिस थाने से महज 100 मीटर दूरी पर सरकारी आदेशो की उड़ रही धज्जियां
कस्बें के करड़ा चार रास्ता पर प्रजापत गार्डन में देर रात तक हजारों की तादाद में भीड़ इक्कठा होकर सार्वजनिक रूप से डांडिया रास कर रहे हैं। जबकि राज्य सरकार की तरफ से स्पष्ट आदेश जारी किया गया है कि रात को 10 बजे तक 200 लोगों की उपस्थिति में ही धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। हद तो जब हो गई तब कार्यक्रम में पूर्व मुख्य उप सचेतक रतन देवासी, कांग्रेस नेता श्रवण सिंह दासपा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सांवला राम देवासी, टीकमसिंह सहित पार्षद एवं व्यापारीयों की मौजूदगी में ये सब हो रहा था। पुलिस और नगरपालिका भी आँखे बंद करके ये सब देखती रही। किसीको नियमों की ना याद आयी और ना ही कोई परवाह थी। कही स्थानों पर कोरोना गाईड लाइन के चलते कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है जबकि भीनमाल में रसूखदारों के चलते बिना परमिशन के इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। हजारों की भीड़ भी यही सब देख रही थीं।