नर्मदा नीर के लिए ज्ञापन का दौर जारी आज सकल जैन समाज की तरफ से दिया गया SDM को ज्ञापन

नर्मदा नीर के लिए ज्ञापन का दौर जारी आज सकल जैन समाज की तरफ से दिया गया SDM को ज्ञापन

नर्मदा नीर के लिए ज्ञापन का दौर जारी आज सकल जैन समाज की तरफ से दिया गया SDM को ज्ञापन
नर्मदा नीर के लिए ज्ञापन का दौर जारी आज सकल जैन समाज की तरफ से दिया गया SDM को ज्ञापन
नर्मदा नीर के लिए ज्ञापन का दौर जारी आज सकल जैन समाज की तरफ से दिया गया SDM को ज्ञापन

भीनमाल

नर्मदा नीर के लिए ज्ञापन का दौर जारी आज सकल जैन समाज की तरफ से दिया गया SDM को ज्ञापन

 भीनमाल शहर में नर्मदा ईआर प्रोजेक्ट की शीघ्र क्रियान्वित करने के लिए शुक्रवार को सकल जैन समाज के प्रतिनिधियों ने उप खंड अधिकारी जवाहराराम चौधरी को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि नर्मदा संघर्ष समिति के तत्वावधान में पेयजल समस्या के समाधान में हो रही देरी को लेकर जैन समाज के प्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण शहर को नर्मदा पेयजल से वंचित रखा जा रहा है । पिछले आठ अगस्त से शुरू किये गये शांतिपूर्वक आन्दोलन को जैन समाज के प्रतिनिधियों का पूर्ण समर्थन है तथा इस हेतु जैन समाज संघर्ष समिति के तत्वावधान में अपना समर्थन व्यक्त करता है इस अवसर पर जैन समाज के अग्रणी कोलचंद मेहता, मुकेश बाफना, भंवरलाल कानूंगो, सुनील मेहता, माणकमल भंडारी, उमराव सेठ, अशोक सेठ, सम्पतराज सेठ, अशोक मेहता, रमेश मेहता बोटी, पुखराज कानूंगो, बलवन्तराज मेहता, बाबूलाल कोठारी, सुरेश मीडिया, भंवरलाल वर्धन, हुक्मराज मेहता, महावीर जैन, सरोज बाफना, सोहिनी मेहता, उर्मिला जाणीकार सहित कई जैन समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे