भीनमाल में नवरात्रि गरबा महोत्सव का जमने लगा रंग, डांडियों की खनक पर नृत्य करते युवक
भीनमाल में नवरात्रि गरबा महोत्सव का जमने लगा रंग, डांडियों की खनक पर नृत्य करते युवक

भीनमाल
नवरात्रि गरबा महोत्सव का जमने लगा रंग, डांडियों की खनक पर नृत्य करते युवक
शहर के देतरियो के चोहटे पर हर वर्ष भी भांति इस वर्ष नवरात्रि में गरबा महोत्सव की धूम मची हुई है। उपखंड मुख्यालय सहित आस पास के गांवों में भी गरबा महोत्सव की धूम मची हुई है।वही भीनमाल के देतरियो के चोहटे पर आजाद चौक गरबा मंडल की और से नवरात्रि गरबा महोत्सव का आयोजन परवान चढा हुआ है। इस वर्ष आठ दिन चलने वाली नवरात्रि को लेकर गांव के युवक विभिन्न देवी देवताओं की वेशभूषा में डांडियों की खनक व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने पाव थिरकाते देख भक्तों की भीड़ देर रात तक उठने का नाम नही ले रही है। वही महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग अलग बैठने व कोरोना गाइडलाइन की पालना करते वोलेंटियर सोशल डिस्टेंसिंग रखवाने की कमान संभालने में मुस्तैदी दिखा रहे हैं।