भीनमाल के जी. के. गोवाणी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित एनसीसी के कैडेट करण कुमार बंजारा के दिल्ली में राजपथ पर आयोजित हुई परेड में भाग लेकर लौटने पर स्वागत किया गया।

भीनमाल के जी. के. गोवाणी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित एनसीसी के कैडेट करण कुमार बंजारा के दिल्ली में राजपथ पर आयोजित हुई परेड में भाग लेकर लौटने पर स्वागत किया गया।

भीनमाल के जी. के. गोवाणी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित एनसीसी के कैडेट करण कुमार बंजारा के दिल्ली में राजपथ पर आयोजित हुई परेड में भाग लेकर लौटने पर स्वागत किया गया। इस दौरान उनके घर बधाईयां देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।

एनसीसी कैडेट करण बंजारा ने बताया कि उनका चयन होने के बाद जुलाई माह में ही अभ्यास के लिए चले गए थे। महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी मेजर कोमल कत्याल ने बताया कि संस्था सहित जालोर जिले के लिए गौरव की बात है कि भीनमाल का लाल गणतंत्र दिवस समारोह 2022 में राजस्थान एनसीसी दल का हिस्सा बनकर प्रतिनिधित्व किया।आरडी परेड में चयनित होने के लिए चयन की विभिन्न प्रक्रियाओं के अंतर्गत कैडेट करण कुमार बंजारा सहित 135 अन्य कैडेट्स को 4 राज आई कंपनी एससीसी सिरोही यूनिट और ग्रुप हैडक्वार्टर जोधपुर में अभ्यास के लिए कैंप में भेजा गया था। प्रतियोगिता के बाद जयपुर में हुए 4 प्रशिक्षण शिविरों में सफल होने के बाद कैडेट्स करण कुमार बंजारा का चयन कल्चर के मटका वादक में हुआ था।